कोरोना अपडेट: हिमाचल में आज तक एक दिन की सर्वाधिक 32 मौतें दर्ज, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 87,501

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला।  बढ़ते कोविड मामलों के बीच आज हिमाचल के लिए बुरी ख़बर है। अब तक हिमाचल में कोरोना से मरने वालों की सर्वाधिक 32 मौतें दर्ज की गई है। आज सबसे ज्यादा 12 मौतें जिला कांगड़ा में रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद मंडी व शिमला में चार-चार, ऊना व हमीरपुर में तीन-तीन, सिरमौर व सोलन में दो,-दो और बिलासपुर व कुल्लू में एक-एक मौत आज कोरोना के कारण दर्ज हुई हैं।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/government-is-giving-priority-to-providing-social-security-to-the-people-of-weaker-and-backward-sections-of-the-society/

आज प्रदेश में 1363 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 87,501 पर पहुंच गए है। जबकि अब तक 72, 557 लोग ठीक हो चुके हैं। शिमला में सर्वाधिक 1569 मामले सक्रिय  हैं जबकि पूरे प्रदेश में अब कुल सक्रिय मामले 13,577 हैं। आज 1,161 कोरोनावायरस मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।