कोरोना अपडेट: सोलन में उद्योगों के कामगार संक्रमित तो शिमला में आईटीबीपी का जवान चपेट में, संक्रमितों की कुल संख्या पहुंची 1243

प्रदेश के पांच ज़िलों से सामने  30 नए मामले, एक्टिव मामले हुए 292

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/सोलन/हमीरपुर।  प्रदेश में सोमवार को पांच जिलों से 30 नए मामले सामने आए हैं इनमें सोलन जिले में एक साथ 21, कांगड़ा तीन, हमीरपुर चार और शिमला-मंडी में एक-एक मामला आया है।  जिला कांगड़ा में बाप-बेटे समेत तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। बाहरी राज्यों से कांगड़ा आने के बाद तीनों को आलमपुर में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। इसमें 53 वर्षीय पिता व उसका 21 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमित पाया गया है। ये दोनों नौ जुलाई को नोएडा से कांगड़ा आए थे। वहीं, एक 32 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह छह जुलाई को दिल्ली से लौटा था।
सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीनों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भर्ती किया गया है। डीसी कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है। अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 312 मामले हो चुके हैं। इसमें से 261 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है और 48 सक्रिय केस हैं। वहीं, दो की मौत हो गई है और एक का जिला के बाहर उपचार चल रहा है। वहीं मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में भी एक पॉजिटिव केस आया है। तीन जुलाई को दिल्ली से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसे भाटा में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। संक्रमित दिल्ली में ड्राइवर है।
यह भी पढ़ें: पदोन्नति: मंडी के डॉ के सी आजाद बने बागवानी विभाग के निदेशक
सोलन जिले में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार यहां मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार को जिले के बीबीएन क्षेत्र से 21 कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं। व्रिग्लस इंडस्ट्री से 15, वार्ड नंबर आठ बिलावली बद्दी से दो और आदर्श कॉलोनी नालागढ़ से चार मामले सामने आए हैं। ज्यादातर मामलों में उद्योगों के कामगार संक्रमित पाए गए हैं। मामलों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है।
वहीं, हमीरपुर जिले में सोमवार शाम को कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं। गलोड़ खास का 37 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। वह पांच जुलाई को कुवैत से लौटा था और उसे संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया था। नादौन के गांव गगल के 39 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह पांच जुलाई को अरुणाचल प्रदेश से आया था और गृह संगरोध में रह रहा था। भोरंज के  बगवार का 68 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
वह तीन जुलाई को मुंबई से आया था और संस्थागत क्वारंटीन में था। बड़सर के मतरयाणा की 51 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। वह छह जुलाई को दिल्ली से आई थी और संस्थागत क्वारंटीन में थी।
शिमला जिले में रामपुर के ज्यूरी में भी एक और कोरोना पॉजिटिव मामला आया है। संक्रमित आईटीबीपी का है जवान है। इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1243 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 293 हैं। 926 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज अब तक कांगड़ा और ऊना में तीन मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से नौ की मौत हुई है। 13 मरीज राज्य के बाहर शिफ्ट हो गए हैं।

Ads