आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बागवानी विभाग में कार्यरत डॉ.आजाद आज निदेशक के पद पर पदोन्नत किये गये। मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र के छोटे से गांव तताहर से सम्बध रखने वाले डा.आजाद की प्रारंभिक पढ़ाई सरकारी स्कूल सरकाघाट से पूरी हुई है। अपनी हॉर्टिकल्चर की पढ़ाई सोलन के नौणी विश्वविद्यालय तथा पालमपुर से की।
यह भी पढ़ें: मौसम: हिमाचल में मॉनसून पड़ा कमजोर, 16 जुलाई से होगा एक्टिव, अलर्ट जारी
गरीबी और सुविधओं के आभाव में अपने मुकाम को हासिल करने वाले जिला मंडी के अभी तक के एकमात्र अधिकारी हैं। डॉ. आजाद ने अपनी सेवाएं लाहौल-स्पिति से शुरू करके हिमाचल के हमीरपुर, मंडी, कुल्लू कांगडा व शिमला में दी।
के.सी.आज़ाद ने शिमला के नवबहार स्थित बागवानी निदेशालय में लगभग 11 वर्ष के सेवाकाल के दौरान अधिकारी ने मौन पालन, फल प्रसंस्करण, शाखाओं में बतौर विषय विशेषज्ञ के पद पर सेवाएं दी हैं। इसके अतिरिक्त डॉ. के.सी. आजाद समय-समय पर विभिन्न समाजसेवी कार्यों में अपना सहयोग देते रहते हैं। क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं बागवानी एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार प्रकट किया है।