कोरोना अपडेट: शिमला के वीआईपी वार्ड जाखू में दिल्ली से लौटी माँ-बेटी संक्रमित, कुल मामले हुए 2233

सील की गई बिल्डिंग, मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम कर रही भवन सैनिटाइजड

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के वीआईपी वार्ड जाखू में दिल्ली से लौटी माँ-बेटी पॉजिटिव निकली है। मंगलवार सुबह-सुबह आई इनकी रिपोर्ट के बाद भवन को सील कर दिया गया है और मौके पहुंची नगर निगम की टीम भवन को सेनिटाइजड़ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: किन्नौर: जेएसडब्ल्यू कंपनी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट पर कड़छम वांगतू प्रोजेक्ट में जमकर हुआ हंगामा
डायबिटीक होने के कारण इन्हें होम क्वारन्टीन किया गया था। जबकि बेटी का बच्चा छोटा होने के कारण उसे भी होम क़वारन्टीन की इजाजत दी गई थी। दोनों महिलाओं के पॉजिटिव आने की पुष्टि शिमला की सीएमओ डर6 सुरेखा चोपड़ा ने की है।
 
बताया जा रहा है कि लोअर बाजार में इनकी दुकान है। इनमे माँ की उम्र 62 साल है जबकि बेटी 32 साल की साल है। शिमला।में अब कुल संक्रमित मामले 150 हो गए हैं जबकि जिला के सक्रिय मामले 90 हो गए हैं। जबकि प्रदेश में कुल मामले अब 2233 हो गए हैं और एक्टिव मामले बढ़कर 997 हो चुके हैं।
 

Ads