किन्नौर: जेएसडब्ल्यू कंपनी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट पर कड़छम वांगतू प्रोजेक्ट में जमकर हुआ हंगामा

गुस्साए कर्मचारियों ने किया चक्का जाम, पुलिस पर पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/किन्नौर। जिला किन्नौर में जेएसडब्ल्यू कंपनी के एक हजार मेगावाट के कड़छम वांगतू प्रोजेक्ट में एक कर्मचारी के आत्महत्या करने के बाद सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। सुसाइड नोट में कर्मचारी ने दो अफसरों पर रिटायरमेंट के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इससे कामगार भड़क गए और पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजे की मांग लेकर धरने पर बैठ गए।
यह भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री के बाद हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर हुए आइसोलेट
मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कामगारों को मनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने चक्का जाम कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो गुस्साए कामगारों ने पथराव कर दिया। इसमें दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। हालांकि, देर शाम मृतक के बेटे को कंपनी में नौकरी देने और परिवार को 40 लाख मुआवजा देने की सहमति बनी जिससे मामला शांत हो गया।
सुसाइड नोट के आधार पर दो अधिकारियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी एसआर राणा ने बताया कि जांच के बाद अन्य धाराएं जोड़ीं जाएंगी। उल्लेखनीय है कि मजदूर नेता जीवन नेगी ने पुलिस को सूचना दी थी कि जय प्रकाश विश्वकर्मा (45) कारपेंटर ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Ads