कोरोना अपडेट: प्रदेश में आज सात मौतें,  88 नए मामले

0
8
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार शाम पांच बजे तक भी प्रदेश में कोरोना मरने वालों की संख्या सात तक पंहुच गई है। इनमें शिमला में तीन मौतें, कांगड़ा में दो और सिरमौर व कुल्लू में एक-एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है। इन मौतों के साथ प्रदेश का जिला कांगड़ा में सर्वाधिक 50 मौतें दर्ज हो चुकी है जबकि दूसरे नंबर पर 40 मौतों के साथ जिला शिमला शामिल है। अब तक सोलन में 32, मंड़ी में 25, ऊना में 12, चंबा में 11, कुल्लू में नौ, हमीरपुर में सात, किन्नौर में दो और बिलासपुर में एक मौत दर्ज हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 204 पर पहुच गई है। पिछली शाम नौ बजे यह संख्या 197 थी।

https://www.aadarshhimachal.com/dr-lalit-giving-his-best-services-in-corona-crisis/

मोहाली से टांडा अस्पताल रेफर किए गए 56 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को निमोनिया था। फतेहपुर के 67 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की धर्मशाला कोविड अस्पताल में मौत हुई है।  इसी के साथ प्रदेश में 88 नए मामले भी सामने आए हैं। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15542 पर पंहुच गया है जबकि 12141 लोगों के ठीक हो जाने के बाद सक्रिय मामे 3172 है।