आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 7 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 71 सैंपल लिए गए, जिनमें से 7 पॉजीटिव पाए गए हैं। पॉजीटिव पाए गए लोगों में नागरिक अस्पताल भोरंज के तीन लोग 50 वर्षीय व्यक्ति, 54 वर्षीय और 37 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। मेडिकल कालेज हमीरपुर का 50 वर्षीय और 31 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजीटिव पाया गया है। इनके अलावा हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर एक के 32 वर्षीय व्यक्ति और बिलासपुर जिले की घुमारवीं तहसील के गांव कनवरी के 48 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।
डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए जिले में अभी तक कुल मिलाकर 2356 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 126 की रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के कारण भोरंज की ग्राम पंचायत जाहू और पांडवीं के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हंै।
आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत जाहू के वार्ड नंबर 7 गांव जाहू कलां में तिलक राज चड्ढा का घर और ग्राम पंचायत पांडवीं के वार्ड नंबर 7 गांव बगेटू में होशियार सिंह का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।