कोरोना अपडेट: सिरमौर में 28 मामलों के साथ प्रदेश के चार जिलों से आए 44 मामले, आज रिकार्ड 3027 सैंपल लगे हैं जांच के लिए

कुल आंकड़ा 1783, सक्रिय मामले 638 और 1118 लोग हुए ठीक 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में कोरोना की गिरफ्त की रफ्तार धीरे-धीरे तेज होती जा रही है। वीरवार को सिरमौर से 28 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश के चार जिलों से 44 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें सिरमौर से  28, कांगड़ा से 11, मंडी से तीन और चंबा से दो नए मरीज शामिल हैं। इसके अलावा आज पांच जिलों से 13 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें सिरमौर से सात, सोलन और मंडी से दो-दो और चंबा व कांगडा से एक-एक मरीज आज ठीक हुआ है।
आज सुबह सिरमौर के गोविंंदगढ़ मोहल्ला नाहन से गुरुवार को 20 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 2 ददाहू से और 1 मामला कुंज विहार पावंटा साहिब से आया है जबकि 5 रिपीट मामले वैली आयरन पावंटा साहिब के हैं।
यह भी पढ़ें: बस किराए में पच्चीस फीसदी बढ़ौतरी को लेकर सीपीआईएम और किसान सभा ने किया ठियोग में चक्काजाम
गौरतलब है की गत दिवस 61 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग थी जिसमें आज 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (23 नए और 5 रिपीट), 8 इनकन्क्लूसिव और 25 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक गोविंंदगढ़ मोहल्ला के 20 मामलों में 8 युवक/पुरुष जिनकी उम्र 8 वर्ष से लेकर 52 वर्ष है और 12 युवती/महिलाएं जिनकी उम्र 8 वर्ष से लेकर 75 वर्ष है।
इसके अतिरिक्त, ददाहू के दो पुरुषों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिनकी उम्र 30 वर्ष और 42 वर्ष है। इसी प्रकार, कुंज विहार पावंटा साहिब के 32 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के मुताबिक 5 रिपीट मामलों में सभी पुरुष शामिल हैं, जिनकी उम्र 22 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच है और सभी वैली आयरन पावंटा साहिब के कामगार हैं जो पहले से ही क्वारंटीन थे।
वहीं मंडी जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। बल्ह क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती, 48 वर्षीय महिला और थुनाग का 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चंबा में दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मेघालय से लौटा डलहौजी का 42 वर्षीय व्यक्ति और बिहार से किहार आया 37 वर्षीय मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलाव कांगड़ा से भी 11 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1783 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 638 हैं। 1118 मरीज ठीक हो चुके हैं। 10 की मौत हो चुकी है और 15 राज्य के बाहर चले गए हैं। आज प्रदेश की आठ कोविड लैब्स में रिकार्ड 3017 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इनमें आईजीएमसी शिमला में 458, टांडा मेडिकल कालेज में 766, मंडी नेरचौक में 462, सीआरआई कसोली में 442, आईएचूीटी पालमपुर में 156, नाहन मेडिकल कालेज में 330, चंबा में 239 और हमीरपर में 174 सैंपल जांच के लिए वीरवार को लगाए गए हैं। इनमें से अभी 2117 सैप्लस की रिपोर्ट आना बाकी है। कल के 73 सैप्लंस की रिपोर्ट का अभी अभी इंतजार है।

Ads