कोरोना अपडेट: पांच जिलों से अब तक दस मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 2710

प्रदेश में आज अब तक कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति
प्रदेश में आज अब तक कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/सोलन/सिरमौर/चंबा/बिलासपुर/मंडी। प्रदेश के पांच जिलों से सोमवार दोपहर तक दस मामले सामने आए हैं। इनमें चार चंबा, तीन सिरमौर और बिलासपुर, सोलन व मंडी जिला से एक एक नया मामला सामने आया है। इसी के साथ आज चार जिलों से 14 लोक ठीक भी हुए हैं। इनमें हमीरपुर से छह, चंबा व सिरमौर मे तीन-तीन मामले ठीक हुए हैं जबकि सोलन में दो लोग ठीक हुए हैं।

सोमवार को जिवला चंबा में मसरूंद, घटासनी और चुवाड़ी से कोरोना संक्रमितों के 4 मामले आए हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री गुवाहटी, दुबई, कोलकाता और बिहार की है। वहीं बिलासपुर जिले की बैरी रजादियां पंचायत में महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है।

यह भी पढ़ें : स्कैब रोग से पांच हजार करोड़ रूपये की आर्थिकी पर छाया गहरा संकट, बागवान परेशान

 

क्त महिला एक अगस्त को नालागढ़ से पति के साथ घर पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग ने महिला को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। सोलन के कंडाघाट में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आन के बाद पूरे बाजार को बंद कर दिया गया है।

मंडी जिला में रूस से लौटा एक 27 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक 26 कुलाई को रूस से लौटा था और मंडी में एक निजी होटल में संस्थागत क्वांरिटन में था। युवक सुंदरनगर के चुरड, ध्वाली गांव का रहने वाला है। जबकि सिरमौर में आज जहां तीन लोग ठीक हुए हैं तो वहीं तीन ही नए मामले जिले में अब तक रिपोर्ट हुए हैं।

अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2710 पर पंहुच गई है जबकि 1573 लोगों के ठीक होने के बाद अब हिमाचल में सक्रिय मामले 1105 रह गए हैं।