लगातार बढ़ रही महंगाई, जनविरोधी निर्णय ले रही है सरकार-छाजटा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहां है कि प्रदेश में जहां जनता महंगाई की मार से जूझ रही है वहींसरकार महंगाई पर नियंत्रण करने के कोई प्रयास नहीं कर रही है। छाजटा बयान जारी कर कहा की करोना महामारी में आम आदमी की आर्थिक अर्थव्यवस्था बिल्कुल बिगड़ चुकी है सरकार राहत देने के बजाय बस किराए में बढ़ोत्तरी एबिजली दरों‌ में बढ़ोतरी, पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि कर जहां जनता बेरोजगारीऔर महंगाई से परेशान हो रही है

Ads

यह भी पढ़ेंः- कोरोना अपडेट: पांच जिलों से अब तक दस मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 2710

वहीं सरकार अपनी तानाशाही से अपने खजाने को भरने में लगी है ऐसा लगता है कि हिमाचल भाजपा सरकार बिना विवेक व् बुद्धि के जनविरोधी फैसले ले रही है सरकार को चाहिए कि जो लाखों की संख्या में बेरोजगार हुए लोगो को राहत पैकेज प्रदान करें ना कि महंगाई बढ़ाकर जनता को और परेशानी में डालें।
छाजटा ने कहा है कि जब विपक्ष सरकार के द्वारा गलत निर्णय के विरुद्ध यदि धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठाती हैं तो सरकार विपक्ष नेताओं की एफ आई आरए कर आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं इससे हम डरने वाले नहीं हैं।
छाजटा ने कहा कि सरकार विपक्ष को धमकाने की कोशिश ना करें क्योंकि विपक्ष सरकार के द्वारा लिए गए जन जनविरोधी निर्णय के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रहेगी। इसके लिए चाहे जेल भी क्यूं न जाना पड़े। कांग्रेस पार्टी सरकार के द्वारा गलत निर्णयों का पुरजोर विरोध करेगी।