आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। आनी में 5 अगस्त को बंदूकों के लाइसेंस के नवीनीकरण (रिन्यू) का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा इससे संबंधित अन्य कार्य भी प्रशासन द्वारा निपटाए जाएंगे। ये जानकारी देते हुए एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा है कि बंदूक नवीनीकरण के लिए एडीएम कुल्लू एसके पराशर मौजूद रहेंगे। उन्होंने उपमंडल के लोगों से अपील की है कि 5 अगस्त को बंदूक के लाइसेंस नवीनीकरण और इससे संबंधित किसी भी प्रकार का कार्य आनी एसडीएम कार्यालय आकर निपटाएं। उनका कहना है कि ये कार्य निपटाने के लिए उपमंडल के लोगों को कुल्लू का चक्कर लगाना पड़ता है।
यह भी पढ़ेंः- लगातार बढ़ रही महंगाई, जनविरोधी निर्णय ले रही है सरकार-छाजटा
लोगों को आनी में ही ये कार्य निपटाने की सुविधा मिले, इसके चलते ही एडीएम कुल्लू स्वंय मौजूद रहेंगे। लोग सुबह 11 बजे के बाद एसडीएम कार्यालय आ सकते हैं। एसडीएम का कहना है कि 6 और 7 अगस्त को एडीएम कुल्लू नित्थर में लूहरी प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण कार्य का निरीक्षण करेंगे।