कोरोना अपडेट: शिमला में तीन, बिलासपुर में एक सेना जवान संक्रमित, सात जिलों से आये 34 मामले

1077 हुए अब तक ठीक, एक्टिव मामले पहुंचे 560

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/सिरमौर/हमीरपुर। प्रदेश में मंगलवार रात नौ बजे तक सात जिलों से कोरोना के 34 नए मामले आये हैं। आज सिरमौर जिले में 13, कांगड़ा-सोलन सात-सात, शिमला तीन, हमीरपुर दो, कुल्लू-बिलासपुर में एक-एक मामला आया है।
शिमला में आज तीन नए मामले सामने आए हैं। ये तीनों ही सेना के जवान है और इन्हें अलग से क़वारन्टीन किया गया था। ये जानकारी मिलिट्री अस्पताल की तरफ से जारी की गई है। कल यहां एक व्यक्ति पॉजिटिव आया गया था।
जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण के कुल 13 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 12 मामले अकेले गोविंदगढ़ मोहल्ला से ही हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। जबकि एक मामला शिलाई क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति रोनहाट में बैक कर्मी है। कुछ दिन पहले ही वह झारखंड से लौटा था। उसे होम क्वारंटीन किया गया था। संक्रमितों में दो आठ और 11 वर्षीय बच्चे ,पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। जिला दंडाधिकारी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में अब कुल 83 एक्टिव मामले हैं। जिला कुल्लू के मनाली में भी कोरोना का मामला आया है। किर्गिस्तान से लौटी मनाली की युवती पॉजिटिव पाई गई।
यह भी पढ़ें: भारी मन से बढ़ाया किराया, आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा प्रदेश, दूसरा कोई रास्ता नही बचा था: जयराम ठाकुर 
एमबीबीएस कर रही युवती 11 जुलाई को मनाली पहुंची और अपने घर में होम क्वारंटीन थी। जिला कोविड निगरानी अधिकारी डॉ. सत्यव्रत वैद्य ने इसकी पुष्टि की है। बिलासपुर जिले में देलग का छुट्टी आया सेना का जवान पॉजिटिव निकला है। सैनिक छुट्टी पर घर आया था और होम क्वारंटीन किया गया था। शिमला जिले में भी तीन नए मामले आए हैं।
जम्मू में 17 जुलाई को सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। यह सूचना जम्मू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बिलासपुर के उपायुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित को एंबुलेंस के माध्यम से शिवा आयुर्वेद कॉलेज चांदपुर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है।
कांगड़ा जिले में बासा गदियाला का दंपती और उनका 8 साल का बेटा और रक्कड़ में नगालैंड से लौटे सेना के जवान समेत 7 पॉजिटिव सामने आए हैं।  सोलन जिले में भी सात नए मामले आए हैं। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में उद्योगों के कामगारों के पॉजिटिव आने का क्रम नहीं थम रहा है। एक ही दिन में 29 पॉजिटिव आने वाले सारा टेक्सटाइल उद्योग में एक बार फिर से सात कामगार संक्रमित हुए हैं।
मंगलवार को आई रिपोर्ट में सात कामगार इसी उद्योग के पॉजिटिव आए हैं। यह लोग होम क्वारंटीन थे। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1664 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 560 हो गए हैं। 1068 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 10 की मौत हो चुकी है। 15 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। मंगलवार को 10 और मरीज ठीक हुए हैं।

Ads