भारी मन से बढ़ाया किराया, आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा प्रदेश, दूसरा कोई रास्ता नही बचा था: जयराम ठाकुर 

लोग कर रहे सहयोग, कांग्रेस कर रही केवल राजनीतिक मकसद से विरोध

0
248

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। बस किराए में वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सफाई देते हुए कहा कि सरकार इस तरफ का निर्णय नही करना चाहती थी, लेकिन आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे प्रदेश के सामने कोई और विकल्प नही बचा था। सरकार ने ये निर्णय बहुत भारी मन से लिया है। उन्होंने कहा कि इस वक़्त देश के साथ-साथ प्रदेश भी कोरोना महामारी से त्रस्त है।
आम जनता कोरोना के दौर से बाहर निकलने के लिए सहयोग कर रहे हैं। बस किराये को लेकर भी आम लोगों में किसी भी तरह का गुस्सा नहीं है। केवल कांग्रेस राजनीतिक मकसद से इसका विरोध कर रही है जिसका जवाब आने वाले समय में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन ने किया अध्ययन: भारत में सेब उत्पादन पर पड़ेगा जलवायु परिवर्तन का गंभीर असर
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता सरकार को फालतू की सलाह देने में लगे होते हैं जैसे कि मानों कांग्रेस के नेताओं ने अपने जीवन में कितने ही कोरोना काल देख लिए हो। इसलिए विपक्ष की सलाह की जरूरत सरकार को नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने जब से पर्यटकों के लिए हिमाचल को खोला है तबसे लेकर अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव पर्यटक नहीं आया है। सरकार ने पर्यटकों की एंट्री को लेकर बहुत सख्त नियम बनाये है ताकि प्रदेश में संक्रमण का खतरा न उत्पन हो। विपक्ष पर्यटकों की हिमाचल में प्रवेश को लेकर बेवजह ही हल्ला कर रहा है। सरकार कोरोना को लेकर गंभीर है और इसकी रोकथाम के लिए काम भी कर रही है। विपक्ष कोरोना को लेकर भी राजनीति कर रही है जो कि इस वक्त सही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here