कोरोना अपडेट: दो मौत, 190 मामलों के साथ दर्ज हुई आज तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी, टूटे पिछले सारे रिकार्ड

कोरोना संक्रमण का नया मामला
कोरोना संक्रमण के नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/बिलासपुर/चंबा/कांगड़ा/हमीरपुर/कुल्लू/मंडी/सिरमौर/सोलन/ऊना। प्रदेश में शुक्रवार को दो मौतों के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों ने नया रिकार्ड बना डाला है। आज प्रदेश के दस जिलों से रिकार्ड 190 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें भी सोलन जिला ने भी अपने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए आज 80 नए मामले दर्ज किए। इसके अलावा चंबा जिला ने भी अपना सारा पिछला रिकार्ड तोड़ा और आज तक के सर्वाधिक 32 मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही आज सिरमौर से 23, कांगड़ा से 13, बिलासपुर से दस, हमीरपुर, ऊना व मंडी से आठ-आठ, शिमला से सात और जिला कुल्लू से एक नया मामला सामने आया है।

इसी के साथ आज प्रदेश के दस जिलों से 149 मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें सर्वाधिक 35 मरीज सोलन से, सिरमौर से 32, चंबा से 21, ऊना से 18, शिमला से 13, बिलासपुर से नौ, हमीरपुर से आठ, कांगड़ा से सात, मंडी से पांच और कुल्लू से एक मरीज आज ठीक हुआ है।

इसी के साथ आज प्रदेश में कुल सक्रमितों की संख्या 44728 पर पंहुच गई है, जबकि 3234 लोगों के ठीक होने व 23 मौतों के बाद प्रदेभर में अब 1422 मामले सक्रिय हैं। आज प्रदेशभर से 2154 कोरोना के सैंपल टेस्ट के लिए लगाए गए हैं जिनमें से अभी 438 सैंपल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है जबकि पिछले कल के 184 सैंपल्स की जाचं रिपोर्ट आना अभी बाकी है। पिछले तीन दिनों में प्रदेश में कोरोना से छह मौतें हो चुकी है जबकिए इसी महीने कोरोना से मरने वालों की संंख्या 11 पर पंहुच गई है।

सोलन में एक साथ आए 76 मामलों में से 70 बद्दी और नालागढ़ के हैं। परवाणू से एक, सोलन एक, अर्की नौ और चंडी से पांच मामले आए हैं।  टांडा अस्पताल में भर्ती दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। कुल्लू जिले में आजमगढ़ यूपी से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं शिमला शहर के कृष्णानगर में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उपनगर ढली में भी तीन नए मामले आए हैं। ढली में पॉजिटिव पाए गए यह तीन व्यक्ति सेब कारोबारी हैं। इन तीनों को कोविड केयर सेंटर मशोबरा और कृष्णानगर में पॉजिटिव आए चार लोगों को डीडीयू शिफ्ट किया है। शहर में सात नए मामले आने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने की है। सिरमौर जिले में अकेले पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र से 15 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जबकि नाहन क्षेत्र से सात और राजगढ़ में एक पॉजिटिव मरीज आया है।

ऊना जिले में शुक्रवार को क्षेत्रीय के चार कर्मचारियों समेत आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इनमें दो स्टाफ नर्सें, एक लैब अटेंडेंट व एक नेत्र विभाग का कर्मचारी शामिल है। क्षेत्रीय अस्पताल में चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों मेडिकल करवाने के लिए सैकड़ों शिक्षक क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे थे। ऐसे में अब संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या अधिक हो सकती है। सीएमओ डॉक्टर रमन कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 356 हो गई है। जिसमें से 250 ठीक हो गए हैं और 106 सक्रिय मामले हैं।

हमीरपुर जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना  सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए लोगों में बड़सर के गांव घोड़ी की 50 वर्षीय महिला, गांव अतरु पनेह डाकघर करोट का 67 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और इसी गांव की 21 वर्षीय युवती शामिल है। ये तीनों लोग संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण पाॅजीटिव पाए गए हैं।
पुणे से लौटा बजरोल क्षेत्र के गांव महैशक्वाल का 36 वर्षीय व्यक्ति, दिल्ली से आया भोरंज उपमंडल के कंजयाण क्षेत्र के गांव भादरू का 29 वर्षीय व्यक्ति, शिमला से लौटा भोरंज के गांव टिकरी मिन्हासा का 52 वर्षीय व्यक्ति, चंडीगढ़ से आया बड़सर के गांव मसलाणा का 29 वर्षीय युवक और बद्दी से लौटी बड़सर के गांव झंजियानी की 46 वर्षीय महिला भी पाॅजीटिव पाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए सभी आठ लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्वस्थ हुए 9 लोगों में तहसील टौणी देवी के गांव पंजोत का 17 वर्षीय युवक, बोहणी क्षेत्र के गांव गुडवीं का 41 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के गांव कसयाना डाकघर धनवीं का 38 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के गांव चंबोह का 21 वर्षीय युवक, गांव पनेह अतरू डाकधर करोट का 24 वर्षीय युवक, बिझड़ी का 18 वर्षीय युवक, जोल सप्पड़ क्षेत्र के गांव सन्कर का 30 वर्षीय व्यक्ति, गांव कुठारली डाकघर करौर का 35 वर्षीय व्यक्ति और तहसील हमीरपुर के गांव मसियाना का 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि ये सभी 9 लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।