कोरोना अपडेट: मुख्यमंत्री आवास के एक चालक सहित छह सुरक्षा कर्मी संक्रमित, कुल मामले हुए 4208

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला/चंबा/कांगड़ा/ऊना। प्रदेश में 

Ads

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को दोपहर तक पांच जिलों से 25 नए मामले सामने आए हैं। इनमें कुल्लू से 11, शिमला से छह, ऊना से पांच, कांगड़ा से दो और चंबा से एक नया मामला सामने आया है। शिमला में मुख्यमंत्री आवास के छह सुरक्षा कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक चालक सहित पांच अन्य सुरक्षा कर्मचारी शामिल हैं। यह सभी कर्मचारी बीते दिनों संक्रमित पाए गए सुरक्षा कर्मियों के ही प्राथमिक संपर्क हैं। सीएमओ शिमला ने इन मामलों की पुष्टि की है।

इसके अलावा आज कुल्केलू जिला से भी 11 नए मामले सामेन आए हैं। कुल्लू पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार आज आए 11 पॉजिटिव केसों में नग्गर से 6 मजदूरों, 3 प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स व 2 हैदराबाद और हरियाणा से आए लोग शामिल हैं। ये सभी लोग क्वांरटाइन में थे। मंडी जिला से देर शाम 14 नए संक्रमण के मामले सामने आए है। ये लोग मजदूर हैं और सुंदरनगर के एक होटल में क्वारंटाइन थे। इन सभी को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।

वहीं जिला चंबा के मंगलवा में भी एक पाॅजिटिव मामला सामने आया है। यहां 27 वर्षीय महिला पहले से संक्रमित आए व्यक्ति के संपर्क में आने से पाॅजिटिव हुई है। मंगलवार दोपहर ऊना से भी पांच और कांगड़ा से दो कोरोना संक्रण के मामले रिपोर्ट किए गए हैं। आज आए इन नए मामलों के बाद प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4208 हो गया है जबकि 2835 लोगों के ठीक होने के बाद अब 1314 मामले  सक्रिय और 17 लोगों की मौत हो चुकी है।