आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। मंगलवार को हिमाचल में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई है। जिला मंडी के नैरचैक मेडिकल काॅलेज में बिलासपुर के डियारा की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दम तोड़ दिया। जिला बिलासपुर के ओयल के रहने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग की भी कोरोना से मौत हो गई है। इस तरह से अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 269 हो गया है तथा प्रदेशभर में कोरोना के एक्टिव केस 2593 हो गए है। बताया जा रहा हैं कि 67 वर्षीय बुजुर्ग समाजसेवी और नगर सुधार समिति के उपाध्यक्ष थे। जिन्हें मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत आई और जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उन्होनें दम तोड़ दिया है। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी आ गई हैं जोकि पाॅजिटिव है। वहीं राहत भरी खबर यह भी हैं कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा वह अभी कुछ दिन अपने सरकारी आवास पर ही आराम करेगें। हालांकि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं लेकिन अभी वह थोड़ी थकान महसूस कर रहे है।