कोरोना अपटेड: आज अभी तक कोरोना से फिर छह मौतें, 140 नए मामले, 4326 हुए सक्रिय मामले 

0
6
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में हर रोज तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इससे भी दुखद बात यह है कि संक्रमण से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। सोमवार को प्रदेश में पिछली रात से शाम पांच बजे तक संक्रमण के कारण छह मौतें दर्ज की गई है। इसमें सोमवार दोपहर तक प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को दो मौत हुई हैं। इनमें नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मनाली की 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। महिला को कुल्लु से नेरचौक रेफर किया गया था। जबकि समखेतर बाजार के 80 वर्षीय बुजुर्ग की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बुजुर्ग का कोविड नियमों के अनुसार दाह संस्कार किया जाएगा। बुजुर्ग को नेरचौक मेडिकल कॉलेज के सारी वार्ड में दाखिल किया गया था। इसके बाद उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुजुर्ग को बुखार था। नोडल अफसर डॉ जीवानंद चौहान ने पुष्टि की है।

प्रदेश में सोमवार शाम पांच बजे तक 140 नए मामले सामने आए हैं। इनमें चंबा 23, बिलासपुर 5, सिरमौर 21, हमीरपुर 18, कांगड़ा 22, लाहौल स्पीति 12, मंडी 23 और सोलन में 9 और जिला शिमला में संक्रमण का एक मामला सामने आया है।  इसके अलावा आज 140 लोग ठीक भी हुए हैं।  खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी पुरूषोतम गुलेरिया व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने संपर्क में आए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को टेस्ट करवाने का आग्रह किया गया है। पुरूषोतम गुलेरिया बीते तीन दिनों से रोहड़ू व चौपाल क्षेत्र के दौरे पर थे। दौरे में उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। इस दौरान उन्होंने वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया के साथ भाजपा के कार्यक्रमों में शिरकत भी की थी।

वहीं पिछले कल जिला मंडी के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार अपने घर ननाओं (पालमपुर) में आईसोलेट हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जम्वाल ने दिन में उनसे मुलाकात की थी। शाम को जम्वाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

लिहाजा, कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। फिलहाल कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। जरूरत महसूस हुई तो कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जम्वाल से पहले कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह, सुखराम चौधरी और विधायक रीता धीमान, लखविंदर राणा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

शाम पांच बजे स्वास्थ्य विभाग हिमाचल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के हिसाब से प्रदेश में अब कुल संक्रमित मामलों की संख्या 12269 पर पंहुच गई है जबकि सक्रिय मामले अब 4326 हए गए हैं। आज तक 7800 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि प्रदेश में अब तक इस संक्रमण ने 123 लोगों की जान ले ली है।