अमृतकाल बजट से देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार – चेतन बरागटा

बोले....कोल्ड स्टोरेज की सप्लाई चैन के लिए पूरे देश मे होगा काम, किसानों-बागवानों को मिलेगा लाभ 

0
8
बोले….कोल्ड स्टोरेज की सप्लाई चैन के लिए पूरे देश मे होगा काम, किसानों-बागवानों को मिलेगा लाभ 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला।  भाजपा नेता चेतन बरागटा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2023-24 का बजट सर्वव्यापी एवं सर्वांगीण विकास वाला है तथा इसमे हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। चेतन बरागटा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था पिछले 9 सालों में 5वें स्थान पर पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि पिछले 9 वर्षों  सालाना आय 1लाख से बढ़कर 1.97 लाख पहुँच गयी है जोकि लगभग दोगुनी हो गई है। चेतनर बढ़ाने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश बढ़ाया गया है। जोकि 33℅ बढ़ा है। तीसरे वर्ष यह रिकॉर्ड बढ़ा है । गौरतलब है कि अब तक के इतिहास में ऐसा कभी नही हुआ है।
रोजगार एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकारों को 50 साल तक ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था बजट में की गई हैं। जोकि मोदी सरकार का सरहानीय कदम है।
बागवानी में गुणवक्ता एवं बीमारी मुक्त मैटीरियल के लिए 2200 करोड़ का प्रावधान बजट में देने में लिए समस्त बागवानों की ओर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते है।
कोल्ड स्टोरेज की सप्लाई चैन के लिए पूरे देश मे युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा। जिसका लाभ निश्चित रूप से किसानों बागवानों को मिलने वाला है।
महिला  शशक्तिकरण के लिए 2 लाख रुपए के निवेश पर 7.5% की ब्याज कभी भी  विड्रॉल ऑप्शन की सुविधा के साथ बजट में प्रावधान किया गया।
टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए 7लाख तक टैक्स फ्री का प्रावधान भी बजट में किया गया है।
चेतन बरागटा ने विशेषतौर से बागवानी के लिए 2200 करोड़ रुपये व कोल्ड सप्लाई चैन को युद्ध स्तर पर कार्य के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आज सभी वर्गों को सशक्त बनाने एवं “आत्मनिर्भर भारत” के निर्माण हेतु ऐतिहासिक एवं सराहनीय बजट पेश किया है। केंद्र सरकार के इस बजट से हमारा “भारत” आर्थिक तौर पर  निश्चित रूप से मजबूती की ओर बढ़ेगा।