शिमला: देश भर में श्री हनुमान जयंती पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी साधना ठाकुर ने भी आज इस हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शिमला स्थित श्री हनुमान मंदिर जाखू में शीश नवाया और पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
श्री जाखू मंदिर ऐतिहासिक रूप से खासा महत्व रहता है इसके अलावा, क्षेत्र में है आस्था का बड़ा केंद्र भी ऐसे मे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हनुमान जयंती के पावन अवसर पर जाखू मंदिर में शीश नवाना बड़ा लाजमी सा लगता है।