मकान में आग लगने से दंपती समेत दो बच्चों ने लगाई छलांग, चारों गंभीर रूप से घायल 

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

सोलन । जिला सोलन के अंबोटा में एक मकान की तीसरी मंजिल की गैलरी में खड़ी सात बाइकों में शनिवार रात आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि साथ लगते कमरे तक  पहुंच गई और उकमरे में मौजूद दंपती ने दो बच्चों समेत तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे चारों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें ईएसआई अस्पताल पहुंचाया और गैलरी में लगी आग पर काबू पाया।

 

यह भी पढ़े:- संपादकीय: “शिव तत्व की विशेषता”

 

जानकारी के मुताबिक, बोटा में सड़क के साथ स्थित तीन मंजिला भवन जिसमें अधिकांश परवाणू क्षेत्र के उद्योगों के कामगार किराये पर रहते हैं। भवन की तीसरी मंजिल सड़क के साथ लगती है, जिसकी गैलरी में बाइक खड़ी रहती हैं। बाइकों में अचानक आग लगने से कामगार रघु व उनकी पत्नी मीरा कमरे में फंस गए। अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने अपने दो बच्चों के साथ तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घायल रघु, मीरा व बेटी तान्या को ईएसआई अस्पताल से इंडस अस्पताल मोहाली पंजाब और बेटे प्रीतम को मेडिकल कॉलेज सेक्टर 32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।  आग लगने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।