कॉविड के चलते धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक,

0
6
Himachal news

धर्मशाला: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होने वाले भारत-श्रीलंका के दो टी-20 मैच मैं जिसको लेकर एचपीसीए और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी के मद्देनजर कोविड-19 टोकोल को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से प्रदेश के बाहर से आने वाले सैलानियों के स्टेडियम में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आज से एचपीसीए के अधिकारियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और इसके पीछे कोविड-19 से सुरक्षा का हवाला दिया गया है।

हर वर्ष भारी मात्रा में पर्यटक धर्मशाला पहुंचते हैं और धर्मशाला भ्रमण के दौरान राज्य और राज्य के बाहर के लोग धर्मशाला ग्राउंड एक पर्यटन स्थल के तौर पर देखने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा मौका भारत श्रीलंका टी20 मुकाबले का है तो बहुत से अंतर राज्य पर्यटक भी टिकट लेने और इस मनोहर ग्राउंड के दर्शन करने को धर्मशाला पहुंचे हैं मगर अब प्रशासन की ओर से सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए बाहर राज्य के बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी है जिससे राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटक निराश हैं और इसके अलावा पर्याप्त जानकारी के अभाव में कुछ पर्यटक टिकट लेने जब धर्मशाला ग्राउंड पहुंचे तो उन्हें पता चला की टिकट केवल ऑनलाइन मिल रही है ऐसे में खास तौर पर राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों में काफी निराशा देखने को मिल रही है।

सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है ताकि मैच की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके।

वहीं दूसरी ओर एचपीसीए भी अब स्टेडियम में चल रही तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टी-20 बच्चों को लेकर भारत व श्रीलंका की टीमें 25 फरवरी को धर्मशाला में पहुंच जाएंगी बताते चलें कि इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बायो बबल सुरक्षा के बीच रखा जाएगा इसको लेकर भी एचपीसीए ने सारे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया है ताकि खिलाड़ियों को बायो बबल सुरक्षा के बीच रखा जा सके एचपीसीए के जीएम एचएस मन्हास ने बताया कि एचपीसीए ने खिलाड़ियों के संपर्क में आने वाले पूरे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला पहुंचने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बायो बबल सुरक्षा के बीच रखा जाएगा उन्होंने बताया कि पहले जो प्रेस कॉन्फ्रेंस खिलाड़ियों द्वारा की जाती थी वह कॉन्फ्रेंस भी अब वर्चुअल तौर पर ही आयोजित की जाएंगी।