माकपा ने किया पच्चीस फीसदी बस किराए की बढ़ौतरी को लेकर रामपुर और आसपास के मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन

प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप, निजी बस आपरेटरों के दवाब में लिया गया यह फैसला

विशेषर नेगी

रामपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर लोकल कमेटी रामपुर ने माकपाइयों ने चौधरी अड्डे पर प्रदर्शन किया। हाथो में पोस्टर और पटिकाओ के साथ नारेबाजी करते हुए बताय प्रदेश सरकार द्वारा बस किराये में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी व न्यूनतम किराया की दरें पांच से बढ़ाकर सात रुपये करने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा इस कोरोना महामारी के संकट में बस किराये मे बृद्धि से आम जनता पर आर्थिक बोझ पढ़ा है। बस किराये के बढ़ने से भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है। उन्होंने कहासरकार ने गुप् चुप तरीके से कुछ लोगों के दवाब मे आकर बस किराये बृद्धि को अंजाम देकर प्रदेश वासियों के साथ इस संकट की घड़ी में धोखा किया है। इस निर्णय से सरकार का जनविरोधी चरित्र सामने आया है।
उन्होंने बताया सरकार इस जनविरोधी फैसले को वापिस नहीं लेती है तो CPM आने वाले समय में इस फैसले के खिलाफ और उग्र आंदोलन करेगी। पार्टी लोकल कमेटी रामपुर ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर बस किराया वृद्धि को वापिस न लिया गया तो पार्टी जनता व मजदूर वर्ग को लामबन्द करके प्रदेशव्यापी आंदोलन खड़ा करेगा।
    CPM नेता कुलदीप ने आज प्रदेश सरकार द्वारा बस किराया वृद्धि को ले कर प्रदर्शन किया गया सरकार को भी चेतावनी दी की इस बस किराया को वापिस नहीं लिया तो आंदोलन होगा। सीपीएम नेता बिहारी सेवगी ने बताया आज रामपुर चौधरी अड्डे में प्रदर्शन किया गया। हिमाचल सरकार ने बस किराया में 25 फीसदी वृद्धि की है और न्यूनतम किराया पांच से बढ़ा कर सात रूपये किया है। उन्होंने कहा एक ओर पूरी दुनियां में कोरोना से मंदी छाई है। लेकि हिमाचल सरकार प्रदेश की जनता पर बोझ थोप रही है।

Ads