कोरोना वैक्सीन बनाने को लेकर चीन के साथ काम कर सकता हैं अमेरिका

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। चीन और अमेरिका के बीच विवाद होने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और दूसरे देशों के साथ कोरोना वैक्सीन बनाने की इच्छा जताई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जो भी हमारे लिए कोरोना वैक्सीन का अच्छा और बेहतरीन परिणाम लेकर आएगा, हम उसके साथ काम करने को तैयार हैं। ट्रंप की ओर से ये बयान तब आया जब ट्रंप प्रशासन से ये पूछा गया कि अगर चीन सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन तैयार कर लेता है तो क्या अमेरिका,, चीन के साथ मिलकर काम करना चाहेगा। तो उन्होंने किसी भी देश के साथ सहयोग करने की बात कही है।
यह भी पढ़ेंः- हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में कैंसर, किडनी और डायबिटिज का स्पेशल इलाज
ट्रंप ने ये बयान तब दिया जब एक शोधकर्ता ने बताया कि चीन की कोरोना वैक्सीन केनसीनो बायोलॉजिस्क सुरक्षित पाई गई है और ज्यादातर विषयों में इम्यून रिस्पॉन्स बनाकर दिखाया है। केनसीनो वैक्सीन ने मानव परीक्षण ने अच्छे परिणाम दिखाएए इसके अलावा अमेरिका आधारित मॉडर्ना इंडस्ट्री और जर्मनी की बायोएनटेक एसई की वैक्सीन के भी मानव परीक्षण चल रहे हैं। बता दें कि लंबे समय से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को कोरोना फैलाने को लेकर कोसते रहे हैं।

Ads