आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश सरकार द्वारा बस किराये में की गई वृद्धि के विरोध में वीरवार दोपहर सीपीआइएम, किसान सभा और पंचायत प्रतिनिधियों ने एनएच पांच पर ठियोग बस अड्डे के समीप सड़क पर चक्काजाम किया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। चक्काजाम से पहले प्रदर्शनकारियों ने रेस्ट हाउस से बस अड्डे तक रैली निकाली और नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
यह भी पढ़ेंः- रोहड़ू के शुभम धवन जल्द नजर आएंगे बालीवुड के छोटे पर्दे पर, अपनी प्रतिभा से प्रदेश का नाम करेंगे रोशन
संदीप सोनू ने सरकार द्वारा किराया वृद्धि को आम जनता के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा कि सरकार फैसले को वापस लेकर लोगों को राहत दे। आधे घंटे तक चले सांकेतिक चक्काजाम के दौरान दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए। इससे यात्रियों और वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। हालांकि रोगी वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने जाने दिया। ठियोग के डीएसपी कुलविद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को शांत किया। इसके बाद करीब दो बजे सड़क को खाली कर दिया गया।










