आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: आज शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में सी.पी.आई.एम. कि कैथू वार्ड से पूर्व पार्षद कांता सियाल ने शिमला शहरी के लोकप्रिय नेता कांग्रेस पूर्व पार्षद और पर्यटन विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश जनारथा के पूर्ण सहयोग से व वर्तमान लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह और शिमला ग्रामीण युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह के आशीर्वाद और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा, और इस खास अवसर पर खास तौर से मौजूद रहे।
शिमला व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार मंगा, कची घाटी व्यापार मंडल अध्यक्ष मलकीत सिंह, हरिकृष्ण हिमराल, मनोज सियाल, वर्तमान कांग्रेस पार्षद इंदरजीत सिंह, युवा नेता वीरेंद्र बांश्टू , पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव दिनेश चोपड़ा, राजीव वर्मा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस यंग ब्रिगेड सेवादल सोशल मीडिया समन्वयक युवा कांग्रेस शिमला शहरी उपाध्यक्ष संदीप चौहान वह अन्य सभी मौजूद कर्मठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
हरीश जनार्थ के सहयोग से कैथू_वार्ड से कांता सियाल जी के साथ कांग्रेस पार्टी में कई लोग शामिल हुए और कांग्रेस को विजय करने का प्रण लिया।