क्राइम फाइल: 16 किलो गांजे के साथ दबोचे दो नशा तस्कर 

0
12
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

सोलन। जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने 16 किलो 15 ग्राम गांजे की खेप के साथ दो नशा तस्करों को दबोचा है। पुलिस ने गांजे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने चैकिंग के दौरान धीरू साहनी पुत्र भिखारी साहनी निवासी भगवानपुर, जिला बैशाली, बिहार व इंदल कुमार पुत्र ख्याली राम निवासी भगवानपुर, जिला बैशाली, बिहार के हवाले से 16 किलो 15 ग्राम गांजा बरामद किया। डीएसपी नालागढ़ साहिल आरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने गांजे की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।