क्राइम: घर का ताला तोड़ चोरों ने किए सोने के गहने साफ़

0
3

रोहडू़: पुलिस थाना रोहडू़ के तहत गंगानगर गांव में चोरों ने फिर घर के ताले तोड़कर सोने के गहने चोरी कर लिए हैं. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बीते एक सप्ताह के दौरान कई घरों में चोरी हो चुकी है.

मिली सूचना के अनुसार देविंद्र मेहता पुत्र लायक राम गांव गंगानगर डाकघर शीलघाट ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. बताया कि 10 नवंबर को घर के सदस्य पड़ोसी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. रात को जब घर लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे.. घर के अंदर जाकर देखा तो सोने के गहने गायब मिले. गहनों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. इससे पहले कुई, समरकोट सहित कई गांवों में चोरी की घटनाएं बीते एक सप्ताह के दौरान सामने आ चुकी हैं.

डीएसपी रोहडू़ चमन लाल ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. अन्य मामलों की भी पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने को कहा है.