आदर्श हिमाचल सोलन (परवाणू) :
परवाणू थाना के अंतर्गत टकसाल गांव में यूपी के युवक द्वारा अपनी पत्नी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पी.ओ दुर्जनपुर तहसील सुलेमानपुर जिला बलिया यूपी का रहने वाला संदीप अपनी 22 वर्षीय पत्नी काजल की गला घोंट कर हत्या करने के बाद फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि काजल के माता-पिता ने कल शाम काजल को फोन किया मगर उसका कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद सुबह उसके कमरे पर जाकर देखा तो वहां ताला लगा पाया जिस पर उन्हें शक हुआ। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर ताला तोड़ा जहाँ काजल को मृत पाया।
पुलिस ने संदीप के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर तलाश जारी कर दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों पति- पत्नी पिछले तीन महीने से रोशन लाल ठाकुर, लोअर टकसाल के पास किराये पर रहते थे व इससे पहले वह बद्दी रहते थे। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है व पुलिस संदीप की तलाश कर रही है व जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।