मंडी क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं पर इतने करोड़ रुपये होंगे खर्च 

गवर्निंग बॉडी के गैर-सरकारी सदस्यों ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए दिए अपने सुझाव

गवर्निंग बॉडी के गैर-सरकारी सदस्यों ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए दिए अपने सुझाव

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। मंडी क्षेत्रीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से साल 2022-23 में विविध स्वास्थ्य सेवाओं पर लगभग 4.29 करोड़ रुपये खर्च किए जाने प्रस्तावित हैं। यह जानकारी उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बुधवार को अपने कक्ष में क्षेत्रीय अस्पताल मंडी की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी के वार्षिक कार्यों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि यह राशि मंडी क्षेत्रीय अस्पताल में जन-कल्याण के लिए विविध स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च की जा रही है। उन्होंने बताया कि साल 2021-22 में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से 3.48 करोड़ रुपये विविध स्वास्थ्य सेवाओं आदि कार्य पर खर्च किए हैं।

यह भी पढ़े:-राजभवन में फलाहार ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, राज्यपाल ने सभी अतिथियों को विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी किए भेंट 

उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। ताकि लोगों को असुविधा पेश न आए। उन्होंने बताया कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में जन-सुविधा हेतु लगभग 8.89 लाख रुपये सी.सी.टी.वी. कैमरों, इलेक्ट्रीकल वस्तुओं, फर्नीचर, पारिश्रमिक, प्रसूती ओ.पी.डी. में वाटर कूलर, एक्वागार्ड, वॉस बेसिन क्लस्टर सिस्टम, मरम्मत कार्य, सेनेटरी आइटम, आतिथ्य सत्कार, एंबुलेंस, कंप्यूटर, दबाव स्विंग सोखना संयंत्र (पी.एस.ए.) मरम्मत  आदि कार्यों पर खर्च किए जाएंगे।
बैठक में रोगी कल्याण समिति मंडी, एस.एम.एस. एवं सदस्य सचिव ने साल 2021-22 व 2022-23 के आय-व्यय का एजेंडा मदवार सभी सदस्यों के समक्ष समीक्षा के लिए रखा। वहीं, गवर्निंग बॉडी के गैर-सरकारी सदस्यों ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए अपने सुझाव दिए।
बैठक में मंडी व्यापार मंडल प्रधान राजेश महेंद्रु, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी तपेन्द्र नेगी, जिला पंचायत अधिकारी मंडी अंचित डोगरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. नरेन्द्र भारद्वाज, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, सहायक नियंत्रक वित्त देशबंधु सहित विविध विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।