वन विभाग की ओर से चिन्हित पेड़ों की कटाई-छंटाई कार्य के चलते जिला कुल्लू के इन इलाकों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू।  वन विभाग द्वारा पहले से चिन्हित पेड़ों की कटाई-छंटाई कार्य के चलते 11 के.वी. सरवरी फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र न्यायालय परिसर से लेकर ढालपुर चैक तक, बीएसएनएल कार्यालय भवन तथा खोरीरोपा के कुछ हिस्सों में 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक या कार्य के संपूर्ण होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू ने लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य मौसम पर निर्भर करेगा। यदि मौसम खराब हुआ तो कार्य आगामी तिथि निर्धारित करने के पश्चात किया जाएगा।

इसी प्रकार विद्युत उपमंडल भुंतर के अंतर्गत 11केवी शाट तथा 11 केवी हाथीथान फीडरों के भी आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते इसके भुंतर बाजार, गड़सा रोड, तहसील आफिस भुंतर, हाथीथान, बड़ा भुईं, गुज्जर बस्ती, मनीकरण चैक, पारला भुंतर, छनीखोड़, छरोड़ नाला तथा आस-पास के क्षेत्रों में 25 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल भुंतर संतोष कुमार शर्मा ने उपरोक्त क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।