बांध प्रभावितों का 98वें दिन भी जुड्डो में धरना प्रदर्शन जारी

0
6

आदर्श हिमाचल। ब्यूूरो

विकासनगर। व्यासी बांध परियोजना के प्रभावितों का लगातार 98वें दिन भी जुड्डो में धरना प्रदर्शन जारी है। ग्रामीणों ने सरकार पर अनदेखी और हठधर्मिता का आरोप लगाया। कहा कि जब तक उनका पुनर्वास नहीं किया जाता है। तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। व्यासी बांध के प्रभावित लोहारी गांव के ग्रामीणों ने कहा कि राष्ट्र व राज्य हित में उनकी जमीन का सरकार ने अधिग्रहण तो कर दिया। लेकिन अब उन्हें बेघर करने पर सरकार तुली हुई है। कहा कि उन्होंने कौन सी गलती की है कि अपनी जमीन व पुस्तैनी घरों को बांध निर्माण के लिए दिया है। लेकिन आज उन्हें खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर किया जा रहा है। वे कहां जायेंगें और कहां रहेंगे। यह अन्याय अब सहन नहीं किया जायेगा। कहा कि सरकार चाहिए जितना भी उत्पीडऩ कर ले। लेकिन वे अपने पुनर्वास किये बगैर आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। कहा कि बिना पुनर्वास के वे बांध स्थल से किसी भी कीमत पर न तो धरना समाप्त करेंगे और न ही परियोजना पर काम होने देंगे। प्रदर्शनकारियों में नरेश चौहान, दिनेश तोमर, मंगल सिंह, सुरेंद्र तोमर, अमित चौहान, अनुज चौहान, बलबीर चौहान, टीकम सिंह, रजत तोमर, पूरण वर्मा, दिवान, पूरण थापा, ब्रह्मी देवी, उषा देवी, चन्दा देवी, अनिता देवी, दिव्यांशी चौहान, परी चौहान, विनीता तोमर, प्रमिला चौहान, मनीषा तोमर, सरिता चौहान, रेखा वर्मा आदि शामिल रहे।