आदर्श हिमाचल ब्यूरों
भोरंज| बाल विकास परियोजना भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत सधरियाण के मिनी आंगनवाड़ी केंद्र मिनी सधरियाण में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है और अब इच्छुक पात्र महिलाएं 26 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकती हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) रवि दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर निर्धारित की गई थी तथा 11 सितंबर को साक्षात्कार आयोजित किए जाने थे। किंतु निर्धारित तिथि तक तीन से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण साक्षात्कार को स्थगित कर दिया गया है। अब पात्र महिलाओं को एक और अवसर देते हुए पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्व में आवेदन कर चुकी अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
सीडीपीओ ने बताया कि आवेदन प्लेन पेपर पर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित सीडीपीओ कार्यालय भोरंज में जमा करवाना अनिवार्य होगा। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 26 सितंबर 2025 को 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना आवश्यक है और साथ ही अभ्यर्थी न्यूनतम बारहवीं पास हो और उसके परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से ₹50,000 से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र केवल तहसीलदार, नायब तहसीलदार या कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा निर्गत होना चाहिए। इस चयन प्रक्रिया कुल 25 अंकों के आधार पर की जाएगी, जिसमें शैक्षणिक योग्यता के लिए 10 अंक, संबंधित अनुभव के लिए 3 अंक, 40% या उससे अधिक दिव्यांगता पर 2 अंक, एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लिए 2 अंक, एकल नारी को 3 अंक तथा दो बेटियों तक सीमित परिवार की अभ्यर्थी को 2 अंक मिलेंगे। इसके अतिरिक्त, साक्षात्कार के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं।
इस दौरान दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार 27 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय भोरंज में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित स्वयं उपस्थित होना होगा। इस संबंध में कोई अलग से बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा और चयन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र व ग्राम पंचायत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है, किसी भी अन्य जानकारी के लिए सीडीपीओ कार्यालय भोरंज या दूरभाष नंबर 01972-266039 पर संपर्क किया जा सकता है।