डीएवी स्कूल सलासी की अनूठी पहल, निशुल्क दाखिले के लिए पात्र गरीब बच्चे 20 तक करें आवेदन

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

हमीरपुर। बीपीएल, आईआरडीपी और अत्यंत निर्धन वर्ग के अन्य बच्चों का शिक्षा के अधिकार के तहत डीएवी स्कूल सलासी में 10 प्रतिशत कोटे के अंतर्गत पहली से आठवीं कक्षा तक निशुल्क दाखिला करवाने के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर ने 20 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलभूषण राकेश धीमान ने बताया कि डीएवी स्कूल सलासी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पहली से आठवीं कक्षा तक प्रवेश शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़े:- एक लाख से ज्यादा राशि की खर्च तो होगी नगर निगम चुनाव प्रत्याशी की सदस्यता रद्द 

उन्होंने कहा कि बीपीएल, आईआरडीपी और अत्यंत निर्धन वर्ग के अन्य लोग अगर अपने बच्चों का दाखिला डीएवी स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए निर्धारित 10 प्रतिशत कोटे में करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में 20 अप्रैल से पहले जमा करवा दें, ताकि इन बच्चों के नाम संबंधित स्कूल को अग्रेषित किए जा सकें। उपनिदेशक ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया आवेदन पत्र और विभिन्न नियमों की जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय की वेबसाइट डीडीईईएचएमआर डॉट ओआरजी डॉट इन पर भी उपलब्ध है।