आनी,निरमण्ड, निथर में खोला जाए डे बोर्डिंग स्कूल:-विधायक लोकेंद्र कुमार

Day boarding schools should be opened in Ani, Nirmand, Nithar:- MLA Lokendra Kumar

0
2
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने सदन में आनी,निरमण्ड और निथर में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की मांग सरकार के समक्ष रखी है।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा के जिला कुल्लू आईटी विभाग के संयोजक आशीष शर्मा ने आनी में बताया कि जारी विधानसभा सत्र के दौरान इससे पहले भी किसानों बागवानों के हितों की बात हो या कोई अन्य ज्वलंत मुद्दा हो, विधायक लोकेन्द्र कुमार ने आनी विधानसभा क्षेत्र का पक्ष हमेशा जोरदार तरीके से रखा है।
विधानसभा क्षेत्र में खोले जा रहे डे बोर्डिंग स्कूल को लेकर भी उन्होंने आनी,निरमण्ड और निथर में इन स्कूलों को खोलने की जोरदार पैरवी की है और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी विधायक की मांग पर बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के विधायक लोकेन्द्र कुमार की जायज मांग पर गौर करने का आश्वासन दिया है ।
वहीं डे बोर्डिंग स्कूलों को खोलने को लेकर क्षेत्र के दलाश और लुहरी के लोगों ने भी मांग की है।
लोगों का कहना है कि लुहरी आउटर सिराज क्षेत्र आनी का प्रवेश द्वार है और निथर, दलाश, आनी सहित साथ लगते मंडी और शिमला जिला की भी कई पंचायतों का केंद्र है।जबकि दलाश के लोगों का कहना है कि वर्तमान में दलाश क्षेत्र लुहरी,निथर, आनी सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा पंचायतों के बच्चों के लिए उपयुक्त स्थान है।