सद्भावना दिवस पर डीसी ने दिलाई अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ

0
4
????????????????????????????????????

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

 

 

कुल्लू: जिलाधीश आशुतोष गर्ग ने सद्भावना दिवस के मौके पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की आज 78वीं जयंती है और वर्ष 1992 से उनकी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

 

 

डीसी ने शपथ दिलाई कि सभी नागरिकों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा के भेदभाव के बिना भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करना चाहिए। उन्होंने नागरिकों को हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की भी शपथ दिलाई।

 

 

इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी प्रशांत सरकैक, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।