डीसी ने बाल आश्रम के बच्चों के साथ मनाया नववर्ष

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

हमीरपुर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों के साथ नववर्ष मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिठाइयां और उपहार बांटे तथा केक भी काटा। उपायुक्त ने बच्चों के साथ काफी समय व्यतीत किया तथा उन्हें कॅरियर के चयन के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बच्चों को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के विभिन्न प्रावधानों से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर एसडीएम राकेश शर्मा, अन्य अधिकारी तथा बाल आश्रम के संचालक भी उपस्थित थे।