डीसी ने तय की गैस सिलेंडर के परिवहन एवं लेबर की दरें

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला में विभिन्न गैस एजेंसियों के माध्यम से घरद्वार पर या नजदीकी फोकल प्वाइटों पर रसोई गैस सिलेंडर की रिफिलिंग के लिए परिवहन एवं लेबर की दरें निर्धारित की हैं। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार 14.2 किलोग्राम, 19 किलोग्राम, 10 किलोग्राम, 5 किलोग्राम और 2 किलोग्राम के सिलेंडरों के लिए अलग-अलग दरें तय की हैं। होम डिलीवरी और फोकल प्वाइंटों की दूरी के अनुसार इन दरों की आठ अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं।

पहली श्रेणी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 14.2 किलोग्राम, 19 किलोग्राम, 10 किलोग्राम, 5 किलोग्राम और 2 किलोग्राम के सिलेंडरों के लिए निर्धारित दरें क्रमशः 31, 41, 22, 11 और 4 रुपये रहेंगी। वहीं दूसरे श्रेणी के क्षेत्रों के लिए ये दरें 35, 47, 25, 12 और 5 रुपये निर्धारित की गई हैं। तीसरी श्रेणी में 43, 57, 30, 15 और 6 रुपये तय की गई हैं और चौथी श्रेणी के क्षेत्रों में ये 28, 37, 20, 10 और 4 रुपये रखी गई हैं। पांचवीं श्रेणी के क्षेत्रों में 32, 43, 23, 11 और 5 रुपये, छठी श्रेणी में 29, 39, 20, 10 और 4 रुपये, सातवीं श्रेणी में 42, 56, 30, 15 और 6 रुपये तथा आठवीं श्रेणी के क्षेत्रों के लिए ये दरें क्रमशः 30, 40, 21, 11 और 4 रुपये निर्धारित की गई हैं।

इस दौरान उपायुक्त ने जिला की सभी गैस एजेंसियों के संचालकों को सभी नियमों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने तथा उपभोक्ताओं को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।