आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । कृष्णा नगर में अतुल्य पार्किंग नजदीक लिफ्ट के साथ नाले में झाड़ियों के बीच डेड बॉडी मिली है जिसकी अभी शनाख्त नहीं हो पायी है।मौका पर से प्रतीत हो रहा है कि मृत व्यक्ति पार्किंग के साथ गिरने से हो सकती तथा शव को देखकर लग रहा है कि यह हादसा काफ़ी दिन पहले हुआ है, मौका पर थाना सदर पुलिस मौजूद है जो शव को निकालने कि कोशिश कर रहे है।











