सेफ्टी टैंक से बरामद हुई युवक की लाश,बिल काटने निकला था डोबी

परिजनों ने मृतक की हत्या करने का लगाया आरोप,आगामी छानबीन शुरू 

0
1
परिजनों ने मृतक की हत्या करने का लगाया आरोप,आगामी छानबीन शुरू 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल के शिमला स्थित रामपुर के झाकड़ी थाने के तहत डोबी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश सेफ्टी टैंक में बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक बिजली बिल निकालने का कार्य करता था। रविवार को डोबी क्षेत्र में बिल काटने निकला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सेफ्टी टैंक से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। वहीं, परिजनों ने मृतक की हत्या करने का आरोप लगाया है।

युवक की पहचान 34 वर्षीय गंगाराम पुत्र स्वर्गीय छोटू राम निवासी गांव जलीड़ डाकघर गौरा तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है। वहीं, परिजनों ने हत्या कि शंका जताते हुए सोमवार को खनेरी अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि चेहरे पर चोटों के निशान के साथ जिन संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है, उससे साफ है कि युवक को मारकर सेफ्टी टैंक में फेंका गया है। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई कि इस मामले कि छानबीन दुर्घटना के बजाय हत्या की दृष्टि से की जाए।

SDPO चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की आगामी छानबीन शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़े:-ट्रक ऑपरेटर्ज यूनियन रोहड़ू ने मुख्यमंत्री राहत कोष में किया 2.11 लाख रुपये का अंशदान