SOLAN: मानवता की सेवा को समर्पित अन्नपूर्णा सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया 5 वां स्थापना दिवस

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

सोलन । गत पांच वर्षों से क्षेत्रीय अस्पताल में रोगियों के तीमारदारों में निरंतर सेवाभाव से निशुल्क भोजन वितरित कर रही अन्नपूर्णा सेवा समिति ने अपना पांचवां स्थापना दिवस होटल पैरागॉन में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी एवं चिकित्सक डा. एमआर लांबा ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया, जबकि शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी विनोद गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सोलन के उपायुक्त रहे  राकेश कंवर की धर्मपत्नी  मीनाक्षी कंवर, सहायक आयुक्त सोलन डा. स्वाति गुप्ता, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बन्याल, अधिवक्ता सुधीर ठाकुर, समाज सेविका वंदना लांबा, हिप्र शिक्षा विभाग से सेवानिवृत निदेशक श्याम सुंदर दास ने कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया।

 

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि डा.एमआर लाम्बा ने भी अपने विचारों को रखा और अन्नपूर्णा सेवा समिति के इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर सहयोग देने के लिए लोगों से आह्वान किया।अन्नपूर्णा सेवा समिति सोलन के मुख्य संरक्षक प्रो. आरके पठानिया ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व जून 2018 में सोलन शहर के चुनिंदा प्रबद्धजनों के मन में एक विचार आया कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपचाराधीन रोगियों के तीमारदार काफी कष्ट में रहते हैं। रोगियों के तीमारदारों को यदि सेवाभाव से निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाए तो उनके कष्ट को कम करने में हम भागीदार बन सकते हैं। इस विचार को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से अन्नपूर्णा सेवा समिति अस्तित्व में आई।

 

ये भी पढ़ें: सरकारी विद्यालयों में उपलब्ध होंगी स्मार्ट सुविधाएं: मुख्यमंत्री

 

प्रो. पठानिया ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में पैसा हर किसी के पास है, लेकिन निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए किसी के पास समय नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चुनौती बहुत बड़ी थी, लेकिन दानी सज्जनों की तरफ से मिले निरंतर सहयोग से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में गत पांच वर्षों से रोगियों के तीमारदारों को प्रतिदिन तीन समय का निशुल्क भोजन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी जैसे भयंकर कालखंड के दौरान राह में कुछ बाधाएं जरूर आई, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही अन्नपूर्णा की टीम मानव सेवा के इस कार्य में जुटी रही । उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि आज सोलन अस्पताल में अन्नपूर्णा सेवा समिति को तीमारदारों में मुफ्त भोजन वितरित करते हुए पांच साल पूर्ण हो गए हैं। प्रो. पठानिया ने कहा कि अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता, लेकिन समाज के सभी वर्गों के सहयोग से मानव सेवा का यह कार्य निरंतर आगे बढ़ रहा है।

 

 

उन्होंने कहा कि पहली जनवरी, 2023 से अन्नपूर्णा सेवा समिति ने क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों के तीमारदारों को ब्रेक फास्ट देना शुरू किया हैं जबकि दोपहर का भोजन जून 2018 से समिति द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है। प्रतिदिन सांय सात बजे प्रसादम द्वारा तीमारदारों को रात्रि को भोजन दिया जा रहा है। इस मौके पर समाजसेवी एवं उद्योगपति विनोद गुप्ता ने कहा कि अन्नपूर्णा सेवा समिति सोलन मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और जरूरतमंद लोगों को तीनों समय भोजन मुहैय्या करवाना बहुत ही पुण्य का कार्य है। मैं इसके आरके पठानिया व सतीश बंसल जी की टीम को बधाई देता हूं। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि पिछले पांच वर्षों में क्षेत्रीय अस्पताल में अपने परिजन का उपचार करवाने आने वाले तीमारदारों को एक भी दिन भूखे नहीं सोना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा सेवा समिति सोलन ने मानव सेवा का जो यह बीड़ा उठाया है उसमें वह हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

 

 

अन्नपूर्णा सेवा समिति सोलन के प्रधान सतीश बंसल ने खुशी जताई की समिति के सभी सदस्यों व शहर के दानी सज्जनों के सहयोग से मानव सेवा कार्य 5 वर्ष का सफर सफलता पूर्वक तय हो पाया। श्री बंसल ने बताया कि संस्था द्वारा शीध्र ही क्षेत्रीय अस्पताल के सामने दो मंजिला भवन में मरीजों के तीमारदारों के लिए ठहरने की सुविधा शुरू की जाएगी। संस्था को यह भवन धर्मपुर के प्रमुख समाजसेवी डाॅ एमआर लांबा व उनके परिजनों द्वारा मानवता की सेवा के लिए दिया जा रहा है। श्री बंसल ने इस मानव सेवा में जुडे़ सभी सहयोगियों का आभार जताया । इस मौके पर अन्नपूर्णा सेवा समिति सोलन के इस मानवीय कार्य में उत्कृष्ट,निरंतर सहयोग एवं सेवा प्रदान करने के लिए  मीनाक्षी कंवर, प्रो आरके पठानिया,  संतोष भल्ला, सत्य प्रकाश भारद्वाज,  वंदना भल्ला,  आशा पठानिया, एडवोकेट सुधीर ठाकुर,  रोमेश अग्रवाल,  बीएल ठाकुर व ई पीएल गुप्ता को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

 

इससे पूर्व संस्था मुख्य संरक्षक विनोद गुप्ता, प्रधान सतीश बंसल व महासचिव अशोक ग्रोवर ने संस्था की ओर से मुख्य अतिथि डाॅ एमआर लांबा, विशिष्ट अतिथि एसी टू डीसी डाॅ स्वाती गुप्ता, तहसीलदार मुलतान सिंह बनयाल व पूर्व शिक्षा निदेशक श्री श्याम सुंदर दास को स्मृति चिन्ह, शाल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक विनोद गुप्ता, प्रधान सतीश बंसल, उपप्रधान संतोष भल्ला, महासचिव अशोक ग्रोवर, वित्त सचिव अश्विनी सिंगला, संयुक्त सचिव बलवंत सिंह, डाॅ अनिल कपूर, आरपी राणा , मीना सिंगल, मधु गुप्ता, राधा मित्तल, उषा मित्तल, चन्द्रकला सूद, प्रभा गुप्ता, सरिता बत्तरा, द्विवेदी,दिवाकर शर्मा, विनोद कुमार, अजय शर्मा, विनय शर्मा, पृथ्वी चंद, नीतीश बंसल, जयप्रकाश शर्मा, डीके जैन, सुनील कपूर, संदीप शर्मा व विजय कुमार आदि मौजूद रहे।