आदर्श हिमाचल ब्यूरों
देहरा। देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने शेर लुहारा पंचायत का दौरा किया और ग्रामीणों से मिलकर उनकी विभिन्न जनसमस्याएँ सुनीं। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसी के साथ विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है और विकास योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कमलेश ठाकुर ने कहा कि अपने कुल बजट का लगभग 60 प्रतिशत हरिपुर क्षेत्र की पंचायतों के विकास कार्यों पर व्यय किया जा रहा है। देहरा विधानसभा की सभी 55 पंचायतों को 10 से 12 लाख रुपये तक की राशि सड़क, रास्तों और अन्य जनहित कार्यों के लिए स्वीकृत की जा चुकी है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग देहरा बंगलामुखी मंदिर रोड पर सड़क और नालियों की मरम्मत शीघ्र शुरू की जाएगी। इसके अलावा रोजगार के अवसर बढ़ाने, स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहित करने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में हरिपुर दोसड़का क्षेत्र में सर्किट हाउस का निर्माण होगा और हरिपुर ग्राउंड के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने हरिपुर को आदर्श अस्पताल घोषित किया है और इसके लिए डॉक्टर व स्टाफ के आवास हेतु 2 करोड़ 10 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। वोल्टेज की कमी से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के लिए विद्युत बोर्ड को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
विधायक कमलेश ठाकुर ने यह भी बताया कि हरिपुर दोसड़का पिल्लू भटियाला रोड का कार्य 30 लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया है, वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनखंडी वासा मेहवा रोड और बनखंडी नौशहरा रोड का निर्माण कार्य 12 करोड़ रुपये की लागत से प्रगति पर है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बलवीर ठाकुर, तहसीलदार हरिपुर सुरेश कुमार, वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड अरविंद धीमान, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।











