आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। कोटखाई तहसील की ग्राम पंचायत गुम्मा का एक प्रतिनिधिमंडल उप-प्रधान अजय मेघटा की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से सचिवालय में मिला। इस अवसर पर पूर्व उप-प्रधान ग्राम पंचायत गुम्मा राजपाल चौहान , रोहित चौहान व त्रिगुण चौहान ने रोहित ठाकुर की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में आस्था प्रकट की है और आगामी समय मे जुब्बल नावर कोटखाई में रोहित ठाकुर के हाथों को मजबूत व कांग्रेस पार्टी के लिए तन मन के साथ कार्य करने का विशवास व्यक्त किया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने सभी का कांग्रेस पार्टी में कार्य करने के लिए स्वागत एवं आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।।