आदर्श हिमाचल ब्यूरो,
शिमला। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल आज नए वर्ष के उपलक्ष पर अपने शिमला के लोकप्रिय विधायक हरीश जनार्था के साथ माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट कर उन्हे मुख्य मंत्री बनने पर तथा नए वर्ष की बधाई दी। एसोसिएशन ने पर्यटन उद्योग को बड़ावा देने के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चलने का आश्वासन दिया ताकि हिमाचल को पर्यटन की दृष्टि से नंबर एक राज्य बनाया जा सके। माननीय मुख्यमंत्री जी की पर्यटन के लिए जो सोच है उसे देखते हुए पर्यटन व्यवसायियो को उम्मीद जगी है की आने वाले समय मैं हिमाचल की तरफ पर्यटकों का रुझान बड़ेगा तथा हिमाचल मे आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हमारी एसोसिएशन जल्द ही एक कार्यक्रम अयोजन कर पर्यटन की जमीनी हकीकत तथा पर्यटन से जुड़ी समस्यायों से माननीय मुख्य मंत्री को अवगत कराएगी । इसी दौरान एसोसिएशन द्वारा सुझाव भी दिए जाएंगे जिससे हिमाचल मे टूरिस्ट फ्रेंडली एटमॉस्फियर क्रिएट किया जा सके, पर्यटकों के लिए नई अट्रैक्शन क्रिएट की जा सके, पर्यटकों की हर डेस्टिनेशन पर स्टे को बढ़ाया जा सके तथा पर्यटकों को शिमला के साथ साथ अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तरफ आकर्षित किया जा सके। हिमाचल मे पर्यटन का दोहन करने की अंबार संभावनाए है।
माननीय मुख्यमंत्री ने हमे पर्यटन को बड़ावा देने के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने पर्यटन के लिए सरकार द्वारा एक सुगम नीति लाने की भी जानकारी हमे दी । हमारी एसोसिएशन हमारे सथनीय विधायक हरीश जनारता के साथ जल्द एक बैठक कर उन्हे पर्यटन मे आ रही समस्यायों से अवगत करवाएगी तथा शिमला मे पर्यटकों की स्टे को कैसे बढ़ाया जा सके इस पर मंथन करेगी। हरीश Janartha जी का पहले भी टूरिज्म के वाइस चेयरमैन रहते हुए भी शिमला के लिए काफी योगदान रहा है। इस अवसर पर हमारी एसोसिएशन के Chief Patron देवेंद्र श्याम , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रताप चौहान, वाइस प्रेसिडेंट उपिंदर सिंह,राज चौहान ,हरीश मल्होत्रा , जनरल सेक्रेटरी दिविज सूद, कोशाअध्यक्ष रविंद्र शर्मा, सेक्रेटरी आईटी सचिन तथा भारी संख्या में होटल मेंबर्स उपस्थित रहे।