OPS बहाली की मांग तेज, विधायक राकेश सिंघा को ज्ञापन देकर बजट सत्र में प्रस्ताव लाने का आग्रह

0
5
पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारी ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा को ज्ञापन सौंपते हुए
पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारी ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा को ज्ञापन सौंपते हुए

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। हिमाचल में पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बहाली की मांग तेज होने लगी है। इसके लिए गठित हिमाचल OPS संयुक्त मोर्चा प्रदेश के सभी 68 विधायकों को ज्ञापन सौंप रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को मोर्चा के पदाधिकारियों ने ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा को एक ज्ञापन सौंपा।

इसमें विधायक से आग्रह किया गया कि 23 फरवरी से शुरू हो रहे हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को प्रमुखता से उठाया जाए। संयुक्त मोर्चा के राज्य महामंत्री एलडी चौहान ने बताया कि मोर्चा ने “NPS कर्मी विधायक के द्वार” मुहिम चलाई है, जिसके तहत सभी विधायकों को ज्ञापन देकर OPS की मांग के लिए बजट सत्र में प्रस्ताव लाने का आग्रह किया जा रहा है।

एलडी चौहान ने बताया कि इस मुहिम के बाद कर्मचारियों को यह पता चल पाएगा कि कौन-कौन विधायक OPS बहाली के पक्ष में है। उन्होंने दावा किया कि इस बावत ज्यादातर विधायकों को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं और सभी से वार्तालाप किया जा रहा है। पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयार है।