आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: मशोबरा ब्लॉक में 3 सितंबर को 17 केंद्रो पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी । खंड चिकित्सा अधिकारी मशोबरा डॉ0 राकेश प्रताप ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई हैं । ऐसे छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के लिए विभाग विशेष कैंप लगा रहा है।
बताया कि 3 सिंतबर को सिविल अस्पताल जुन्गा और पीएचसी ट्रहाई, टूटू, दिगल नेहरा, अनाडेल, न्यू शिमला, बालूगंज, जाखू, संजौली , कसुंपटी, आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला , एएचससी भराड़ी, सीएचसी शोघी और स्वास्थ्य उप केंद्र मादंरी में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी । इसके अलावा आईजीएमसी शिमला, डीडीयू और केएनएच में भी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी । डॉ0 राकेश प्रताप ने ऐसे पात्र लोगों जिन्होेने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई है वह अपने निकटतम केंद्र पर जाकर अवश्य कोविड टीका लगवाएं ताकि कोरोना महामारी से बचाव हो सके।