उप-मुख्यमंत्री ने सुनीता शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया

0
14

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दि ट्रिब्यून समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता राजेश शर्मा की धर्मपत्नी सुनीता शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस शोक संदेश में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय सुनीता शर्मा समाजसेवा से जुड़ी रहीं और विशेषकर महिला सशक्तिकरण व उत्थान के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय रहा है, उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

इस दौरान उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद क्षति में वह परिवार के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।