उपमुख्यमंत्री ने हरोली को दी 81 करोड़ की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की सौगात

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना| उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पेयजल और सिंचाई सुविधाओं के उन्नयन में निर्णायक कदम उठा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि हर घर को शुद्ध जल और हर खेत को पर्याप्त सिंचाई मिले। यह बात उन्होंने शनिवार को हरोली उपमंडल के पालकवाह में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही गयी। इससे पहले उन्होंने हरोली विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति विभाग की 81 करोड़ रुपये की पेयजल और सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, इनमें 75 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी ‘उठाऊ पेयजल योजना बीत एरिया फेज-दो’ का शिलान्यास शामिल है।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने पोलियां बीत, लालूवाल, नंगल कलां और बट्टकलां में उठाऊ पेयजल और सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण किया, जिनसे करीब 10 हजार लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा मिलेगी, उन्होंने पालकवाह में 75 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना बीत एरिया फेज-दो’ की आधारशिला भी रखी। इस योजना से बीत क्षेत्र के 28 गांवों की लगभग 50 हजार कनाल भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि फेज-एक के तहत 44 करोड़ की लागत से 18 नलकूप बनाए गए थे, जिससे बीत क्षेत्र नकदी फसलों का प्रमुख केंद्र बन चुका है। हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना भी स्वीकृत हुई है, जिसमें क्षेत्र को तीन क्लस्टरों में बांटकर आधुनिक तकनीक से सिंचाई तंत्र को मजबूत किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, भभौर साहिब से पोलियां बीत तक 175 करोड़ रुपये की नई पेयजल योजना की भी तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि हरोली का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली व जल क्षेत्र में हुए कार्य इसे प्रमाणित करते हैं। उपमुख्यमंत्री ने हरोली में बनने वाली 2 हजार करोड़ की बल्क ड्रग पार्क परियोजना को केंद्र सरकार से पर्यावरणीय मंजूरी मिलने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना दवा निर्माण के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाएगी। उन्होंने विकास के विरोध करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अवरोधक मानसिकता से विकास नहीं रुक सकता, इस कार्यक्रम में पालकवाह के पूर्व प्रधान संदीप अग्निहोत्री, कैप्टन शक्ति चंद राणा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे। जलशक्ति विभाग द्वारा बीत क्षेत्र की ‘जल क्रांति’ पर डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।

इस कार्यक्रम के अंत में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली ऊना–शिमला बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा हरोली से शाम 5 बजे, ऊना से 5:20 बजे और शिमला से सुबह 4:50 बजे चलेगी। नई बस सेवा से हरोली और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ पंजाब, बिलासपुर और शिमला के लोगों को भी सुविधा मिलेगी और साथ ही शालाघाट से अर्की तक नया वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होगा, जिससे हरोली से शिमला की यात्रा 5-6 घंटे में पूरी होगी।