आदर्श हिमाचल ब्यूरों
राजस्थान। हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल के साथ राजस्थान के जिला डीग स्थित प्रसिद्ध श्रीजड़खोर गोधाम का भ्रमण एवं दर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने गोधाम में चल रही गौसेवा, अनुशासित व्यवस्था और समर्पित कार्यशैली की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि गौसेवा केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जिसे संरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने गोधाम द्वारा गौ-तस्करी व सड़कों से बचाकर लाए गए 10,000 से अधिक गौवंश के संरक्षण की प्रशंसा की है।
इसी तरह करीब 80 एकड़ में फैली पांच गौशालाएं आधुनिक सीसीटीवी प्रणाली से सुसज्जित हैं और लगभग 14 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस गोधाम में प्रत्येक दिन ‘प्रधान गो’ की विशेष पूजन परंपरा परम पूज्य स्वामी राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज द्वारा निभाई जाती है। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने ‘श्रीकृष्ण-दृबलराम गोआराधन महोत्सव’ में भी भाग लिया और कहा कि, “सरकारें और राजनीति बातें करती हैं, लेकिन जो कार्य महाराज जी ने इस भूमि पर कर दिखाया है, वह कल्पना से परे और अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने गौशाला प्रबंधन, सेवादारों और स्वामी जी का आभार जताते हुए श्रीजड़खोर गोधाम को आध्यात्मिक और सामाजिक चेतना का जीवंत केंद्र करार दिया।











