आदर्श हिमाचल ब्यूरों
धर्मशाला। प्रदेश के उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को अपने परिवार सहित दुर्बेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और माथा टेका। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और शांति की कामना की और साथ ही, उन्होंने प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा, खुशहाली तथा जनसेवा में निष्ठा से कार्य करने की शक्ति प्रदान करने का आशीर्वाद मांगा, और साथ ही मंदिर कमेटी की ओर से उप मुख्य सचेतक को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पठानिया ने घोषणा की है कि डल झील का जीर्णोद्धार और भव्य सौंदर्यीकरण कार्य 1 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इस परियोजना को स्वीकृति देने के लिए वह उनके आभारी हैं।
इस दौरान उप मुख्य सचेतक ने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने, पारंपरिक पूजा पद्धति में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और मंदिर परिसरों के डिजिटलीकरण व व्यवस्थित विकास की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर उनके साथ धर्मपत्नी सुनंदा पठानिया और बेटी हर्षिता ने भी मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में एसडीएम मोहित रतन, तहसीलदार गिरिराज, जिला परिषद सदस्य रितिका, मेला मजिस्ट्रेट राजेश पटाकू, वर्षा कटोच, अधिशासी अभियंता जल शक्ति सुमित कटोच, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विकास ठाकुर, नगर निगम मेयर नीलू शर्मा, पूर्व मेयर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी, पूर्व मेयर ओमकार नहरिया, मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पुजारी सुभाष शर्मा सहित समिति सदस्य राजीव जायसवाल, सूरज ठाकुर, संजीव, प्रधान अंजू वाला, अनीता गोस्वामी, सुधा राणा, रीता थापा, शशिपाल शर्मा, विनय शर्मा व अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।