आदर्श हिमाचल ब्यूरों
नई दिल्ली| उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने नई दिल्ली में एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने भूपेंद्र गुप्ता को राष्ट्रीय स्तर पर दो प्रमुख संस्थाओं का नेतृत्व संभालने पर बधाई दी और इसे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात बताई हैं।
इस दौरान उप-मुख्य सचेतक ने इस मानसून सत्र में प्रदेश में आई भारी क्षति और जनजीवन पर इसके प्रभाव से अवगत करवाते हुए राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में एनएचपीसी और एसजेवीएनएल से सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य में जनजीवन को सामान्य करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं और इस दिशा में संस्थाओं का समर्थन बेहद आवश्यक है। इस पर अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने उप-मुख्य सचेतक का आभार व्यक्त किया और हिमाचल प्रदेश को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया, उन्होंने राज्य के विकास और पुनर्वास कार्यों में एनएचपीसी एवं एसजेवीएनएल की पूरी सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।